Monday 24 July 2017

JIO फ्री फोन को ऑनलाइन कैसे खरीदें

JIO फ्री फोन को ऑनलाइन कैसे खरीदें


जियो ने 21 जुलाई को जियोफोन के नाम से एक मोबाइल लॉन्च किया है। फ्री में ऑनलाइन बुक कराव सकते है इसकी ऑनलाइन प्री बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है अगर आपको जानना है की JIO फ्री फोन  को ऑनलाइन कैसे खरीदें  तो आप ये पूरा पड़े ।  मुकेश अंबानी ने घोषणा की है किजियो मोबाइल मुफ्त में उपलब्ध होगा। लेकिन आपको प्री-बुकिंग के लिए 1500 रुपये की रिफंड योग्य सुरक्षा राशि जमा करनी होगी। ये राशि आपको 3 साल बाद पूरी राशि वापस की जाएगी। कंपनी ने अब JioPhone लॉन्च किया है जोकि एक फीचर फोन है और 4जी तकनीक सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में JioCinema, JioTV और JioMusic जैसी ऐप भी दी गई हैं। आजीवन निःशुल्क असीमित कॉल की सुविधा तो होगी ।

फ्री फोन / मोबाइल के फीचर्स :

2.4 inch QVGA display
Alpha numeric keypad
4 GB of internal storage
512 MB RAM और support expandable memory.
Phone has 2000 mAh battery.
FM radio
SD card slot
Torch light
Headphone jack
Phone Contact
Call History
Four way navigation system
4G VoLTE supported
Jio Apps

JIO फ्री फोन ऑनलाइन कैसे खरीदें

15 अगस्त से बीटा परीक्षण के लिए यह मुफ्त 4 जी मोबाइल उपलब्ध होगा। वर्तमान में, मोबाइल परीक्षण चरण के तहत है। 24 अगस्त से, उपयोगकर्ता जियो जीरो फोन को पूर्व बुक कर सकते हैं। सितंबर से, फोन ग्राहकों के लिए वितरित किये जायेंगे जोकि साप्ताहिक 5 मिलियन (50 लाख) मोबाइल उपभोक्ताओं को वितरित करेंगे ।
jio फोन Registration करने के लिए आप जियो फ्री फोन आधिकारिक वेबसाइट jio.com या jiofreephone.org पर जाए  फिर आपको फोन का फोटो होमपेज पर शो होगा । उसके बाद आप jio फ्री मोबाइल फोन पंजीकरण / प्री बुकिंग बटन पर क्लिक करें।
वहा पर आप अपना फोन नंबर और पता, शिपिंग पता, और अन्य विवरण, आदि क्रेडेंशियल का विवरण दर्ज करें।
डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए 1500 रुपये जमा राशि का भुगतान करना होगा ।
अब आपका jio फोन successfully बुक हो चूका है ।  उम्मीद करता हु की JIO फ्री फोन  को ऑनलाइन कैसे खरीदें  आप को  प्रक्रिया समाझ में आ चुकी होंगी  ।

Monday 14 November 2016

youtube पर प्रतिबंधित (RESTRICTED) विडियो बिना sign in किये कैसे देखे

youtube ऑफलाइन और ऑनलाइन विडियो देखने का बहुत ही अच्छा माध्यम है | जिसके जरिये हम कही भी कभी भी इन्टरनेट चालू करके अपने मनपसंद विडियो आसानी से देख सकते है लेकिन जिसके बाद youtube ने offline विडियो देखने की सेवा शुरू कर दी है जिससे हम बिना इन्टरनेट के आसानी से youtube विडियो को देख सकते है | ऑफलाइन और ऑनलाइन विडियो के अलावा भी youtube की सुरक्षा बहुत ही सख्त है और अपनी हर सुरक्षा का बहुत ही ख्याल रखता है जब आप youtube पर विडियो देखते है तब आपको ऐसे विडियो भी मिल जाते है जो प्रतिबंधित (RESTRICTED) होते है जिसमे अपने को age verify करवानी पड़ती है असल में वो विडियो 18+ वालो के लिए होते है जो youtube हर किसी को या कम उम्र वालो को नही दिखाना चाहता है और वो विडियो देखने के लिए गूगल आईडी(id) से वेरीफाई करना होता है लेकिन अगर कीसी के पास id न हो तो वो youtube पर प्रतिबंधित (RESTRICTED) विडियो बिना sign in किये कैसे देखे | हम आपके लिए ऐसे ही चार तरीके लाये है जिसके जरिये आप बिना अपनी age वेरीफाई करवाके प्रतिबंधित विडियो को आसानी से देख सकते है


youtube पर प्रतिबंधित (RESTRICTED) विडियो बिना sign in किये कैसे देखे


youtube पर प्रतिबंधित (RESTRICTED) विडियो बिना sign in किये कैसे देखे 


विडियो के ऑफलाइन फीचर को तो आप जानते ही होंगे की कैसे विडियो सेव करके बिना इन्टरनेट के भी ही वो विडियो देख सकते है और वो भी कभी भी और कही भी लेकिन अब जानते है की कैसे बिना sign in किये प्रतिबंधित (RESTRICTED) विडियो को देख सकते है तो चलिए जानते है वो चार आसान तरीके ....

method 1.

बहुत ही आसान  तरीका है जिसमे आपके youtube के url में चेंज करना होगा | जब आप विडियो ओपन करेंगे तब आपको ऊपर आपको youtube यूआरएल दिखाई देगा  उसमे आप ध्यान से देखेंगे तो आपको यूआरएल में 
   =   का निशान दिखाई देगा आप = के निशान को हटा कर उसकी जगह    का निशान लगा कर रिफ्रेश कर दे आप इस इमेज में भी देख सकते है 

youtube पर प्रतिबंधित (RESTRICTED) विडियो बिना sign in किये कैसे देखे

READ MORE



method 2 

ये तरीका भी पहले की तरह है इसमें आपको यूआरएल हो चेंज करना होता है आपको www.youtube.. लिखा दिखाई देगा यूआरएल में वहा पर youtube के आगे pwn टाइप करना है इस तरह www.pwnyoutube.com....

youtube पर प्रतिबंधित (RESTRICTED) विडियो बिना sign in किये कैसे देखे


method 3


इस method में भी आपको कुछ ज्यादा नही करना है | पहले वाले मेथोड्स की तरह की इसके भी यूआरएल में आपको चेंज करना होगा | आप अपने यूआरएल में youtube लिखा है उसके जस्ट बाद
रिपीट (repeat) लिख दे कुछ इस तरह से , www.youtuberepeat......
youtube पर प्रतिबंधित (RESTRICTED) विडियो बिना sign in किये कैसे देखे

 READ MORE



method 4.


बाकि 3 मेथोड़ की तरह ये भी बहुत ही सरल तरीका है और इसमें भी आपको यूआरएल में चेंज करना होगा आपको आपके यूआरएल में psfw लिखना है जो आपको youtube लिखा होगो उसके आगे
टाइप करके इंटर कर देना है कुछ तरह आपका यूआरएल बन जायेगा www.psfwyoutube.com/.....
youtube पर प्रतिबंधित (RESTRICTED) विडियो बिना sign in किये कैसे देखे




मेने आपको youtube पर प्रतिबंधित (RESTRICTED) विडियो बिना sign in किये कैसे देखे  के 4 तरीके बताये है इसमें से जो आपको सरल और अच्छा लगे आपको आप उसको use कर सकते है और उम्मीद करता हु की आप youtube के हर फीचर का चाहे बिना इन्टरनेट के ऑफलाइन विडियो
देखे या ऑनलाइन में हर प्रकार से youtube पर एन्जॉय लेंगे
youtube पर ऑफलाइन बिना इन्टरनेट के विडियो कैसे देखे उसके बारे में आपको next पोस्ट में बताया जायेगा |


धन्यवाद् !



अगर आपको कोई जानकारी समझ में नहीं आई हो या आपका किसी प्रकार का सवाल हो तो आप हमे कमेंट कर के पुछ सकते है |

Thursday 20 October 2016

Reliance 4G JIO- Ussd Codes, 4G Data Offers की पूरी जानकारी

रिलायंस कम्युनिकेशन नेटवर्क एक बहुत बड़ा नेटवर्क है जो हमेशा अपनी नई योजनाओ , नए विचारो के साथ चर्चा में रहता है | हाल ही में रिलायंस jio ने पूरी टेलिकॉम कंपनियों में खलबली मचा दी | जियो सिम प्रीपेड और पोस्टपेड में अनलिमिटेड डाटा, SMS,और अनलिमिटेड कालिंग के कारण बहुत चर्चित है रिलायंस jio कई बेहतरीन ऑफर्स ग्राहकों को देती है|

Reliance 4G JIO- Ussd Codes, 4G Data Offers की पूरी जानकारी


जैसे की बाकि सब टेलिकॉम कम्पनी एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया, aircel,में डाटा बैलेंस , मैं voice कॉल बैलेंस,smsबैलेंस आदि चेक करने के लिए अपने अपने USSD कोड होते है पर जियो सिम के बारे में शायद किसी को पता नही है की बैलेंस कैसे चेक करे , डाटा बलेंस कितना है उसको कैसे चेक करे | जिनके पास जिओ पोस्टपेड या प्रीपेड सिम है उनको ये USSD कोड पता होना चाहिए जो ३१ दिसम्बर के बाद बहुत काम आने वाला है | इस आर्टिकल में आप जिओ सिम का बैलेंस कैसे करे और जिओ से जुडी ओर भी जानकारी के बारे में जानोगे |

क्या है ये USSD कोड ( what is USSD code )


आखिर ये ussd कोड क्या है जिसके बारे में जानते है कि ussd का पूरा नाम unstructured supplementary service data होता है जो हर किसी टेलिकॉम कम्पनी के ussd कोड्स होते है जो बैलेंस(data,sms,grps) चेक करने के काम आता है |अपने मन में सवाल रहते होंगे की मेरे मोबाइल में कितना डाटा बचा है उसकी आखिरी तारीख कितनी है ,कितना बैलेंस बाकि है अभी तक फोन में | इन सभी सवालो के जवाब हमें ussd के जरिये मिल जाते है पर कभी ussd कोड मालूम नही होने पर हम कुछ नही कर पाते है और जानने की कोंशीश करते है की बैलेंस कैसे चेक करते है ,कितना डाटा बचा है उसको कैसे चेक करते है |
अभी जो न्यू सिम जिओ 4G hai उसमे ऑफर तो सबको पता ही है की असीमित कॉल,डाटा, sms. जितना सब कुछ फ्री और असीमित केवल 3 महीनो तक दिया जा रहा जिससे की 3 महीनो तक कुछ भी जिओ सीम से चेक करने की जरूरत नही पड़ी पर जब 31 दिसम्बर के बाद ये प्लान ख़त्म हो जाएंगे तब बलेंस कैसे चेक करेंगे | जिओ सिम के कुछ जरुरी ussd कोड बता रहे है जो आपके बहुत काम आयेंगे

READ MORE



Reliance 4G JIO- Ussd Codes (रिलायंस 4G जिओ के ussd कोड )


main बैलेंस 


रिलायंस जिओ का main बैलेंस चैक कैसे करते हैउसके लिए आपको ये नंबर डायल करने है

*333#

या फिर एक sms
MBAL टाइप करके 55333 पर भेज दे
READ MORE



वेलिडिटी और बैलेंस


जिओ सिम की वेलिडिटी जानने के लिए एक sms में
BAL टाइप करके 199 पर भेज दे

अपना जिओ नंबर पता करे
खुद की सिम का नंबर कभी भूल जाते तो उसको वापिस पता करने में बहुत मुश्किल होता है पर खुद की जिओ सिम का नंबर कैसे पता करे
उसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में डायल करना है

*1# 

बिल अमाउंट 


 जिओ सिम का बिल अमाउंट जानने के लिए sms में
BILL टाइप करके 199 पर भेज देना है |


READ MORE


सब्सक्राइब प्लान 


सुब्सक्राइब प्लान का पता लगाने के लिए sms में
MY PLAN टाइप करके 199 पर भेज देना है


दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी उमीद करता हु की Reliance 4G JIO- Ussd Codes, 4G Data Offers की पूरी जानकारी आपको समझ में आ गयी होगी अब आप प्भी पता लगा सकते है की जिओ सिम से बैलेंस चेक कैसे करते है और भी ऑफर के बारे में कैसे पता लगते है | जिओ सिम के बारे में और भी बेहतरीन जानकारिया दी जायेगे और पड़ते रहिये हमारे articals.

धन्यवाद !

Friday 14 October 2016

इन्टरनेट यूजर के लिए 5 महत्वपूर्ण टेक टिप्स

फ्रेंड्स आप और हमेशा इन्टरनेट use करते है और आपको ये तो आईडिया होगा ही की इन्टरनेट वर्ल्ड का सबसे बड़ा नेटवर्क है | और आज के दौर में इन्टरनेट का प्रचलन बहुत ज्यादा हो गया बिना इन्टरनेट डाटा के तो ऐसा लगता है की जैसे जल बिन मछली | लेकिन इटरनेट की भीडभाड वाली दुनिया में बहुत तेजी से और सुरक्षित से आगे बढना होता है | इटरनेट को यूज करने के लिए बहुत सी टेक टिप्स है जो आपको फ़ास्ट और smart इंटरनेट यूजर बना सकती है | इन्टरनेट यूजर के लिए 5 महत्वपूर्ण टेक टिप्स में आपको बताऊंगा जो शायद आपको पता ना हो पर ये इन्टरनेट टिप्स है पहले से कही ज्यादा smart और सुरक्षित बना सकती है |


इन्टरनेट यूजर के लिए 5 महत्वपूर्ण टेक टिप्स


internet user के लिए ये 5 important tech tips जान लेनी चाहिए जो में आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ 
चलिए जानते है क्या है वो महत्वपूर्ण इन्टरनेट के स्मार्ट तरीके .......


इन्टरनेट यूजर के लिए 5 महत्वपूर्ण टेक टिप्स

आप सब इन्टरनेट यूजर है में आपको इस इस पोस्ट में 5 मोस्ट इम्पोर्टेन्ट टेक की बडिया ही टिप्स बताऊंगा  

1. slow browsing solution

 incognito

slow वेब ब्राउज़िंग से हर कोई परेशान रहता है इससे निपटने के लिए हाई स्पीड इन्टरनेट का भी यूज लेते है फिर भी ब्राउज़िंग का slow चलना परेशान  कर देता है | में आपको बताता हु की इन्टरनेट के slow चलने में हाई या slow स्पीड इन्टरनेट का ही कारण नहीं होता है दरअसल हमारे वेब ब्राउज़र जो हम प्रयोग में लेते है उन वेब ब्राउज़र में बहुत सारा वेब डाटा भर जाता है जो हमारे इन्टरनेट स्पीड को slow कर देती है वेब डाटा , कूकीज , केश ,डाउनलोड मेमोरी आदि फुल हो जाती है जिसके कारण इन्टरनेट ब्राउज़िंग slow हो जाती है 
ब्राउज़र से इन सब फालतू चीजो को क्लियर कर के रखना चाहिए | कंप्यूटर के ब्राउज़र में हम Ctrl+Shift+Del  प्रेस कर के कुछ हद तक इनको साफ़ करके ब्राउज़िंग स्पीड को बड़ा सकते है 

2. कंप्यूटर पर सेफ (सुरक्षित) ब्राउज़िंग 

incognito window


कभी कभी हम ब्राउज़िंग करने के लिए दुसरो के कंप्यूटर का भी यूज करते है तो ऐसा  करते वक्त उसके कंप्यूटर में हम जो भी सर्च , लोग इन  या कुछ भी करते है तो वो कंप्यूटर में सेव हो जाते है हमारी हिस्ट्री ,कूकीज , पासवर्ड जब उसमे सेव रहते है तो ये हमारे लिए अनसेफ  और रिस्की भी होता है \

आपको बताता हु की जब भी आप दुसरे कंप्यूटर में ब्राउज़िंग करे आप incognito विंडो में ओपन करे और ये फेसिलिटी हर ब्राउज़र प्रोवाइड करवाता है | incognito विंडो में हम ब्राउज़िंग करते है तो में कुछ हमारा डाटा सेव नही रहता है
गूगल क्रोम में incognito विंडो ओपन करने के लिए  Ctrl+Shift+N  दबा कर भी शॉर्टकट तरीके से ओपन कर सकते है |

3. ब्लाक ads from वेबसाइट्स 

adblock


कभी कभी जब हम कोई वेब पेज ओपन करते है तो उस पर इतने सारे ads ओपन हो जाते की की हम अपने काम की चीज को पढ  नही पाते है और बस उन ads को हटने में ही टाइम वेस्ट कर देते है औए इन्ही ads की वजह से इन्टरनेट डाटा भी ज्यादा वेस्ट होता है और जल्दी ही डाटा बेलेन्स पूरा हो जाता है | इन पॉप उप की वजह से बहुत गुस्सा भी आता और काफी परेशान भी  हो जाते है |
पर अब आपको इन ads से छुटकारा भी कर देता हु की कैसे इन ads को हम वेबसाइट से ब्लाक कैसे कर सकतेहै 
इसके लिए आपको adblock plus इंस्टाल करना होगा डाउनलोड करने के लिए गूगल क्रोम में आपको एड्रेस बार में एड्रेस टाइप  करके सर्च करना है 
chrome.google.com/webstore/category/extensions/hl=hi
 फिर आप वहा  से आप adblock plus को install कर ले |


READ MORE


4. ऑफलाइन विडियो देखे 

जी हा ठीक सुना आपने की आप विडियो को ऑफलाइन भी देख सकते है | ऑफलाइन विडियो देखने के भी बहुत से फायदे है इस से आपका डाटा खर्च नही होगा ,बिना इन्टरनेट के भी विडियो कभी भी देख सकते है आदि 
ऑफलाइन विडियो देखने का फीचर youtube है आप जिस विडियो को देख रहे है उसे विडियो को ऑफलाइन के लिए डाउनलोड कर के आप बाद में कभी भी देख सकते है इसके आलावा आप youtube से डायरेक्ट विडियो डाउनलोड भी कर सकते है youtube se video download kaise kare bina kisi software ke


5. कंप्यूटर में इन्टरनेट ब्राउज़र के शॉर्टकट keys.


शॉर्टकट तरीका तो हर कोई अपनाना चाहता है क्युकी इसके आपका टाइम और मेहनत की बचत होती है | इन्टरनेट ब्राउज़र के लिए ऐसी शॉर्टकट keys की बारे में बता रहा हु 
  • Alt + D और ctrl+L दबाकर एड्रेस बार में क्रसर को उपर नीचे कर सकते है
  • ctrtl की को दबाकर साथ में +  ,  -  दबाने टेक्स्ट की साइज़ को छोटा बड़ा कर सकते है और ctrrl+0 से टेक्स्ट (शब्द) की साइज़ को रिसेट कर सकते है
  • Ctrl + B दबाकर इन्टरनेट के बुकमार्क्स को ओपन कर सकते है
  • Ctrl + F दबाकर हम find box  से ओपन कर करके वेबपेज से पढ़ रहे टेक्स्ट को सर्च कर सकते है
  • F11 key से हम इन्टरनेट ब्राउज़र को फुल पेज में ओपन कर सकते है और वापिस F11 बड़ा कर same साइज़ कर सकते है
  • backspace key या  press Alt key + left arrow को दबा कर बेक पेज पर पहुँच सकते है |
  • F5 या Ctrl + R को प्रेस कर के वेब पेज को रिफ्रेश कर सकते है |


फ्रेंड्स इन्टरनेट यूजर के लिए 5 महत्वपूर्ण टेक टिप्स आपके लिए उपयोगी साबित हो और भी आगे इंटरनेट
 , टेक ,और टिप्स के बारे मी आपको बहुत सी जानकरी भी दी जाएगी तब तक आप इन 5 इंटरनेट टिप्स को अपना कर smart यूजर बन जाये और इंटरनेट से खुद को सुरक्षित भी रखे 


धन्यवाद !

Tuesday 11 October 2016

Jio सिम कॉलिंग प्रॉब्लम कैसे solve करे - 100% working

जियो सिम कार्ड खरीदने की होड़ में हर कोई लगा हुआ है पर बहुत से लोगो ने सिम कार्ड खरीद भी लिए है तो उनको भी कई प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है जैसे कभी relience jio इन्टरनेट स्पीड का slow,jio voice calling की प्रॉब्लम | रिलायंस जियो ने फ्री वॉइस कॉलिंग और सस्‍ते डाटा के कारण टेलीकॉम सेक्‍टर में भले ही खलबली ला दी हो लेकिन इसकी सच्‍चाई कुछ अलग ही नजर आती है।  jio sim calling problem एक बड़ी प्रॉब्लम है | जियो यूजर्स की सबसे बड़ी शिकायत वॉइस कॉलिंग को लेकर है। यूजर का मानना है की एयरटेल, वोडाफोन पर कॉल करने में काफी परेशानी होती है। बहुत बार कोशिश करने के बाद भी नेटवर्क बिजी ही बताता है और कभी लगने पर भी कॉल ड्राप की प्रोब्लम्स हो जाती है| jio sim से  online कालिंग की जाती है जिसके चलते slow नेटवर्क भी voice कालिंग ड्राप और क्लियर voice नही आने का भी कारण है |

Jio सिम कॉलिंग प्रॉब्लम कैसे solve करे


तो चलिए हम आपको बताते है jio सिम calling problem को कैसे फिक्स करे और बहुत ही आसानी से किसी भी नेटवर्क पर जियो सिम से कॉल करे इन 2 सरल तरीको से .......
READ MORE


जियो सिम से कॉल कैसे करते है 

चलिए सबसे पहले ये तो जान ले की जियो सिम से कॉल कैसे करते है हालाँकि कुछ लोगो को नही पता रहता है की आखिर जियो सिम से किसी को कॉल करते कैसे है तो में बताता हु | आप अपने पास ....

  1. एक जिओ की एक्टिव सिम फोन में लगाये और उसका डाटा on कर दे (4G VoLTE) स्लॉट में
  2. उसके बाद आप अपने अपने फोन के playstore app से Jio4GVoice का एक app डाउनलोड कर ले
  3.  Jio4GVoice को ओपन करे और उसमे अपना  Registration कर ले
  4. अब आपको किसी को  कॉल करनी होती है तो आपको इसी app के माध्यम से लगानी होती है ध्यान रहे

  • ये app आपको notification बार में ऑनलाइन show होने लग जाये उसके बाद आप कॉल करे 


Jio सिम कालिंग प्रॉब्लम कैसे solve करे

जियो सिम कॉलिंग प्रोब्लम का सामना अब आपको नही करना पड़ेगा क्युकी में आपको ऐसे 2 आसन तरीके (method) बताऊंगा की आपको  jio sim से कालिंग करने में कोई प्रॉब्लम नही आएगी अब आप ये step by step follow करते जाये 

method 1.

ये एक बहुत ही आसन तरीका और सुरक्षित तरीका है तो जानते है की ये method किस प्रकार से use करना है 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के playstore से VPN-Hola Free VPN नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड करे | 

  1. hola VPN
  • डाउनलोड होने के बाद आप इसे ओपन करे | जब आप ओपन करोगे तो पहले step में आपको country सेलेक्ट करनी होती है उसमे आप इंडिया को सेलेक्ट कर दे
  • next step में आपको वहा बहुत सारे app दिखाई देंगे आप उसमे से   Jio4GVoice को सेलेक्ट कर ले
  • ( Jio4GVoice के बारे में ऊपर बताया गया है उसको उसको अपने फोन में इनस्टॉल ही रखे ) 
all apps show
  •  Jio4GVoice को सेलेक्ट करते ही वो app अकेला दिखाई देगा और आप देखोगे की उसे app के नीचे OPEN लिखा हुआ दिखाई देगा  आप  उसे ओपन कर दे 
in hola jio4gvoice
  • फिर आप जब अपने मोबाइल के उपर से scrolling कर के notification बार में देखो के तो आपको  Jio4GVoice को कनेक्टिंग होते देखोगे उसके  ऑनलाइन हो जाने के बाद आप कोशिश करोगे तो आपका कॉल किसी भी नेटवर्क पर पहली बार में लग जायेगा

(ये app आपकी  10 में से 8 बार कॉल कनेक्ट कर लेगा अगर एक कॉल के बाद कॉल नही लगती है तो आप वापिस hola की step 3 के बाद की  प्रक्रिया दोहराए )

READ MORE


method 2.

ये method बहुत ही सिंपल है और इसकी खास बात ये है की इसमें किसी प्रकार का कोई दूसरा app डाउनलोड नही करना पड़ेगा 
 Jio4GVoice आपको यहाँ पर भी इनस्टॉल ही रखना पड़ेगा 

1. आपको अपने 4G मोबाइल के डायल पेड में जाना है वहा आपको ये नंबर डायल करना है ....

2.आप अपने डायल पेड में *#*#4636#*#* डायल करना है |
3.फिर आपके सामने चार आप्शन दिखाई देंगे
  • Phone information
  • battery information
  • usage statistice
  • Wi-Fi informatin

आप इस इमेज में देख सकते है ..... 
phon info for jio 4g sim

4. आप सबसे पहले ऑप्शन phone information पर क्लिक कर दे वहाँ जो पेज ओपन होगा उसको स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाये

 5. सबसे नीचे आपको Turn off radio लिखा दिखाई देगा जैसा इमेज में दिखाई दे रहा है
phon info for jio 4g sim

6. उस पर क्लिक करके चेंज कर  दीजिये आप देखेंगे की आपका नेटवर्क बंध होकर वपिस से शो होने लगा है ये सब करने के बाद आप आसानी से jio सिम से कॉलिंग कर सकते है बिना नेटवर्क बीजी बताये
  • नोट- ये तरीका use करने के बाद २४ घंटे के बाद आपको ये सुविधा मिलेगी 24 घंटे तक Jio sim voice calling की problem आपके फ़ोन में रहेगी |

READ MORE



धन्यवाद ! 
आशा करता हु की आपकी   Jio sim voice calling की problem solve हो गयी होगी अगर आपको Jio से online voice कॉल करने में या ये जानकारी समझ में ना आने पर आप हमे कमेंट कर के भी पूछ सकते है |

Sunday 9 October 2016

TeslaThemes 50%+15% कमीशन क्या है ? Tesla themes affiliate कैसे join करे ?

tesla themes affiliate marketing

आज लोग ऑनलाइन कमाई के बारे में पता कर रहे हैं और ज्यादा प्रयास कर रहे है कि ज्यादा कमाने के लिए क्या कर सकते है | अगर आप निश्चित से कुछ करना चाहते है, कूछ ज्यादा कमाना चाहते हूँ तो मैं तुम्हें TeslaThemes के बारे कहूँगा जो इंटरनेट पर भारी कमाई कर रहे हैं वे कई प्रकार के एड्स प्लेटफार्म (ADSENSE) affiliate marketing  के जरिये कर रहे हैं। इंटरनेट पर newbies के अधिकांश केवल गूगल ऐडसेंस, Media.Net, bidvertiser या इसी तरह के विज्ञापन नेटवर्क पर ज्यादा भरोसा करते है । लेकिन मैं यहाँ
इनमें से बहुत अच्छे विकल्प के बारे में आपको बताता हु जिससे जरिरे हर बड़ा ब्लॉगर कमाई करता है और वो है affiliate marketing.
affiliate PROGRAM कई प्रकार के होते है बहुत कंपनी जैसे फ्लिप्कार्ट ,TeslaThemes,etc. affiliate programs provide कराती है, जिसमे आपको उन कंपनी के products का प्रचार करना होता है ,जिससे ads से अपने ब्लॉग या किसी और माध्यम से प्रचार करना होता है और जैसे ही कोई आपकी website या उस ad से उस product को खरीदता है ,वो company आपको उस प्रोडक्ट की प्राइस हिसाब से commission देती है

Tesla themes भी affiliate program provide करती है जो एक अच कमीशन देती| आज में आपको tesla themes से पैसे कैसे कमाए ये बताऊंगा |

READ MORE

Tesla themes क्या है ? Tesla themes affiliate के बारे में जानकारी


Tesla themes के बारे में बताऊ तो में बस इतना कहूँगा की ये एक विश्वास करने वाली affiliate कंपनी है जिस पर हम आसानी से भरोसा कर सकते क्यों की कुछ affiliate मार्केटिंग की कंपनी एशि होती है जिसको हम प्रयोग में तो ले लेते है पर बाद में पता चलता है की ये तो न पेमेंट करती है और इनके प्रोडक्ट भीं ऐसे ही होते है जिनकी मार्किट में कुछ वैल्यू भी नही होती है

Tesla themes इन सब से हटकर भी है जिनके प्रोडक्ट नामी कम्पनिइज की तरह इसके प्रोडक्ट की भी मांग रहती है इसकी मार्केटिंग एक सरल और कम समय में अच्छी कमाई देने वाली होती है


इसके बारे में और बहुत से feature बताउंगा जिससे पढकर आपको भी लगेगा की ये इतना बेटर क्यों है .........

50%+15% commission


  • Tesla themes अपनी हर sale पर 50% commission और साथ ही अपनी refferal id से sale करने पर 15% commission अलग से मिलती है |



  • इसके ads आप्शन भी बहुत होते है जिससे हम आसानी से advertisement कर सकते है इसके ads बैनर लगाना बहुत ही सिंपल है 



  • paypal के माध्यम से आपको पेमेंट करता है और अगर paypal account ना होने पर भी और बहुत से आप्शन से पेमेंट कर सकता है 



  • इसकी cookies 90 दिनों के लिए उपलब्ध होती है 



  • अब तो आप समझ ही चुके होंगे की इस्सके आप कितने ज्यादा पैसे कमा सकते हो खास कर 50%+15% के commission के ऑफर से जो आप tesla themes join kaise kar skte hai.

READ MORE




Tesla Themes Affiliate Program join kaise kare?


तो बात करते है की आखिर जिसको ज्वाइन कैसे करते है किस प्रकार से आप Tesla themes के  member बन सकते है

सबसे पहले आप Tesla themes की official साईट पर जाये
आप इस लिंक को ओपन करके भी पहुच सकते है  Tesla themes

1. जब homepage अपर आप पहुँच जाते है तब आप पेज के सबसे नीचे जाये और वहा contact लिखा दिखाई देगा
कांटेक्ट के नीचे Affiliates लिखा है आप उससे ओपन करे

affiliate marketing


2.अब आपको next पेज में 2 आप्शन दिखाई देंगे
become a member और login to affiliate area
1 आप्शन न्यू मेम्बर के लिए है अगर आप पहली बार ज्वाइन कर रहे है तो 1st आप्शन सेलेक्ट करे और अगर आपका आलरेडी account है तो आप 2nd option सेलेक्ट करे

tesla affiliate marketing


3. अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा आपको वो fill करना होगा फॉर्म में आप अपनी emil id, user name, पासवर्ड ,country और लास्ट में आपको captcha fill करने के बाद signup पर ओके कर दे
अगर आप ये fill ना करना चाहते है तो आप फेसबुक से signup कर सकते है

बस आपने ये सब complate लिया है तो बधाई हो ! आपको आप tesla themes के मेम्बर बन चुके है





फ्रेंड्स उम्मीद करता हु कि Tesla themes क्या है ? और Tesla Themes Affiliate Program join kaise kare जानकारी आपको समझ में आ गयी होगी औ आपके लिए उपयोगी भी होगी आप इसके जरिरे ज्यादा कमाई कर सकते है खास करे 50%+15% कमीशन के माध्यम से |

Saturday 24 September 2016

फेसबुक अकाउंट से खुद को अनब्लॉक कैसे करे

फेसबुक अकाउंट से खुद को अनब्लॉक कैसे करे


फेसबुक एक सोशल साईट है और इसके बारे में आप खूब बहुत कुछ जानते होंगे क्युकी ये एक बड़ी ही पोपुँलर और बहुत बड़ा सोशल नेटवर्क साईट है तो इसमें भी कुछ समस्या होती है की कोई भी फ्रेंड हमे फेसबुक से ब्लाक कर देते है| तो हम बात करते है की खुद को फेसबुक अकाउंट से अनब्लॉक कैसे करे| कई बार कुछ लोग फेसबुक पर ब्लॉक कर देते है फिर चाहे उसमे हमारी गलती हो या नही | फेसबुक से अनब्लॉक होने के लिए हम कई हथकंडे अपनाते और कई साईट का भी सहारा लेते है जिन पर विश्वास करना भी सही नही होता है इस से पहले मेने आपको बताया है की whatsapp से खुद को अनब्लॉक कैसे करे और आज इस पोस्ट में आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप खुद को फेसबुक से किसी भी फ्रेंड्स के साथ ब्लाक होने पर भी उनसे अनब्लॉक हो जाओगे | ये एक बहुत ही सिंपल सा तरीका है जिस से आप आसंनी से उस व्यक्ति से gace book se khud ko unblock kakre दोबारा बात कर सकेंगे |

READ MORE

फेसबुक पर ब्लॉक होने पर कैसे पता करे 

सबसे पहले जानते है की आपको कैसे पता चलेगा की आपको फेसबुक पर ब्लॉक किया गया है | किसने आपको फेसबुक पर ब्लॉक किया है उसका पता कैसे कर सकते है, चलिए जानते है 

  •  जिस व्यक्ति पर आपको शक है आप उसकी id पर जाये अगर आपको उसकी id नही दिख रही है तो आप एक बार सर्च में जाकर भी उसको खोजे | अगर फिर भी वो id आपको दिखाई नही दे तो आपको उसने ब्लाक कर दिया है
  • अगर आपकी बात उससे इनबॉक्स यानि मेसेज से हो रही होती हो तो आप जब इनबॉक्स से उसके मेसेज ओपन करोगे तो आपको उसका नाम ब्लैक में दिखेगा यानि आप उसके ननं को ओपन नही क्र सकते हो तो आप ब्लाक हो चुके हो
  • उसकी प्रोफाइल आपको कही फेसबुक पर कही भी हो नही होती हो तो आप उसके द्वारा ब्लाक लिस्ट में दल दिए गये हो 

फेसबुक अकाउंट से खुद को अनब्लॉक कैसे करे 

तो अब मैं टॉपिक पर आते है और जानते है की block गो जाने के बाद हम खुद को फेसबुक पर से अनब्लॉक कैसे होये 

ये बहुत ही सिंपल सा step है जो आपको अनब्लॉक होने में हेल्प करेगा |



READ MORE

  1. सबसे पहले आप फब्सबूक को ओपन करे और फेसबुक की ऑफिसियल साईट पर जाये  फिर फेसबुक की setting में  जाये और वहां से account setting को ओपन करे
    फिर आप general setting को ओपन करे
  2. आप सीधे इस लिंक से भी इस setting पर जा सकते है फेसबुक जनरल सेटिंग
  3. अब यहा से आप अपने ईमेल एड्रेस को change कर दे अगर आपको वापिस उसी व्यक्ति से बात करनी है और अगर वो आपके समे नाम से आपको वापिस ब्लॉक कर सकता है तो आप नाम भी चेंज कर दे जिस से आपको वो पहचान न सके |
    change-facebook-mail-id
  4. आपकी इस ईमेल id का उसे आप आगे भी कर सकोगे तो आपको एक valid मेल id ही उसे करे |
  5. इस प्रकार से आपका account एक दम नए जैसा हो जायेगा अब आप वापिस उसे रिक्वेस्ट सेंड कर सकते हो
  6.  ध्यान रहे की आप आपने अकाउंट को deactive न करे और इसका ये भी फायद है की ब्लाक किये हुए फ्रेंड्स को लगेगा की वो अब तक ब्लाक ही है |
READ MORE



उम्मीद करता हु की आपको ये Facebookse khud ko unblock kaise kare जानकारी समझ में आ गयी होगी और आपके लिए उपयोगी भी रही होगी अगर आपको इस पोस्ट फेसबुक अकाउंट से खुद को अनब्लॉक कैसे करे  के बारे में कोई प्रॉब्लम हो  या आप किसी की ब्लाक लिस्ट से अनब्लॉक नही हो रहे है तो आप मुझे कमेंट कर के भी जान सकते है 


Social share icon