Friday 14 October 2016

इन्टरनेट यूजर के लिए 5 महत्वपूर्ण टेक टिप्स

फ्रेंड्स आप और हमेशा इन्टरनेट use करते है और आपको ये तो आईडिया होगा ही की इन्टरनेट वर्ल्ड का सबसे बड़ा नेटवर्क है | और आज के दौर में इन्टरनेट का प्रचलन बहुत ज्यादा हो गया बिना इन्टरनेट डाटा के तो ऐसा लगता है की जैसे जल बिन मछली | लेकिन इटरनेट की भीडभाड वाली दुनिया में बहुत तेजी से और सुरक्षित से आगे बढना होता है | इटरनेट को यूज करने के लिए बहुत सी टेक टिप्स है जो आपको फ़ास्ट और smart इंटरनेट यूजर बना सकती है | इन्टरनेट यूजर के लिए 5 महत्वपूर्ण टेक टिप्स में आपको बताऊंगा जो शायद आपको पता ना हो पर ये इन्टरनेट टिप्स है पहले से कही ज्यादा smart और सुरक्षित बना सकती है |


इन्टरनेट यूजर के लिए 5 महत्वपूर्ण टेक टिप्स


internet user के लिए ये 5 important tech tips जान लेनी चाहिए जो में आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ 
चलिए जानते है क्या है वो महत्वपूर्ण इन्टरनेट के स्मार्ट तरीके .......


इन्टरनेट यूजर के लिए 5 महत्वपूर्ण टेक टिप्स

आप सब इन्टरनेट यूजर है में आपको इस इस पोस्ट में 5 मोस्ट इम्पोर्टेन्ट टेक की बडिया ही टिप्स बताऊंगा  

1. slow browsing solution

 incognito

slow वेब ब्राउज़िंग से हर कोई परेशान रहता है इससे निपटने के लिए हाई स्पीड इन्टरनेट का भी यूज लेते है फिर भी ब्राउज़िंग का slow चलना परेशान  कर देता है | में आपको बताता हु की इन्टरनेट के slow चलने में हाई या slow स्पीड इन्टरनेट का ही कारण नहीं होता है दरअसल हमारे वेब ब्राउज़र जो हम प्रयोग में लेते है उन वेब ब्राउज़र में बहुत सारा वेब डाटा भर जाता है जो हमारे इन्टरनेट स्पीड को slow कर देती है वेब डाटा , कूकीज , केश ,डाउनलोड मेमोरी आदि फुल हो जाती है जिसके कारण इन्टरनेट ब्राउज़िंग slow हो जाती है 
ब्राउज़र से इन सब फालतू चीजो को क्लियर कर के रखना चाहिए | कंप्यूटर के ब्राउज़र में हम Ctrl+Shift+Del  प्रेस कर के कुछ हद तक इनको साफ़ करके ब्राउज़िंग स्पीड को बड़ा सकते है 

2. कंप्यूटर पर सेफ (सुरक्षित) ब्राउज़िंग 

incognito window


कभी कभी हम ब्राउज़िंग करने के लिए दुसरो के कंप्यूटर का भी यूज करते है तो ऐसा  करते वक्त उसके कंप्यूटर में हम जो भी सर्च , लोग इन  या कुछ भी करते है तो वो कंप्यूटर में सेव हो जाते है हमारी हिस्ट्री ,कूकीज , पासवर्ड जब उसमे सेव रहते है तो ये हमारे लिए अनसेफ  और रिस्की भी होता है \

आपको बताता हु की जब भी आप दुसरे कंप्यूटर में ब्राउज़िंग करे आप incognito विंडो में ओपन करे और ये फेसिलिटी हर ब्राउज़र प्रोवाइड करवाता है | incognito विंडो में हम ब्राउज़िंग करते है तो में कुछ हमारा डाटा सेव नही रहता है
गूगल क्रोम में incognito विंडो ओपन करने के लिए  Ctrl+Shift+N  दबा कर भी शॉर्टकट तरीके से ओपन कर सकते है |

3. ब्लाक ads from वेबसाइट्स 

adblock


कभी कभी जब हम कोई वेब पेज ओपन करते है तो उस पर इतने सारे ads ओपन हो जाते की की हम अपने काम की चीज को पढ  नही पाते है और बस उन ads को हटने में ही टाइम वेस्ट कर देते है औए इन्ही ads की वजह से इन्टरनेट डाटा भी ज्यादा वेस्ट होता है और जल्दी ही डाटा बेलेन्स पूरा हो जाता है | इन पॉप उप की वजह से बहुत गुस्सा भी आता और काफी परेशान भी  हो जाते है |
पर अब आपको इन ads से छुटकारा भी कर देता हु की कैसे इन ads को हम वेबसाइट से ब्लाक कैसे कर सकतेहै 
इसके लिए आपको adblock plus इंस्टाल करना होगा डाउनलोड करने के लिए गूगल क्रोम में आपको एड्रेस बार में एड्रेस टाइप  करके सर्च करना है 
chrome.google.com/webstore/category/extensions/hl=hi
 फिर आप वहा  से आप adblock plus को install कर ले |


READ MORE


4. ऑफलाइन विडियो देखे 

जी हा ठीक सुना आपने की आप विडियो को ऑफलाइन भी देख सकते है | ऑफलाइन विडियो देखने के भी बहुत से फायदे है इस से आपका डाटा खर्च नही होगा ,बिना इन्टरनेट के भी विडियो कभी भी देख सकते है आदि 
ऑफलाइन विडियो देखने का फीचर youtube है आप जिस विडियो को देख रहे है उसे विडियो को ऑफलाइन के लिए डाउनलोड कर के आप बाद में कभी भी देख सकते है इसके आलावा आप youtube से डायरेक्ट विडियो डाउनलोड भी कर सकते है youtube se video download kaise kare bina kisi software ke


5. कंप्यूटर में इन्टरनेट ब्राउज़र के शॉर्टकट keys.


शॉर्टकट तरीका तो हर कोई अपनाना चाहता है क्युकी इसके आपका टाइम और मेहनत की बचत होती है | इन्टरनेट ब्राउज़र के लिए ऐसी शॉर्टकट keys की बारे में बता रहा हु 
  • Alt + D और ctrl+L दबाकर एड्रेस बार में क्रसर को उपर नीचे कर सकते है
  • ctrtl की को दबाकर साथ में +  ,  -  दबाने टेक्स्ट की साइज़ को छोटा बड़ा कर सकते है और ctrrl+0 से टेक्स्ट (शब्द) की साइज़ को रिसेट कर सकते है
  • Ctrl + B दबाकर इन्टरनेट के बुकमार्क्स को ओपन कर सकते है
  • Ctrl + F दबाकर हम find box  से ओपन कर करके वेबपेज से पढ़ रहे टेक्स्ट को सर्च कर सकते है
  • F11 key से हम इन्टरनेट ब्राउज़र को फुल पेज में ओपन कर सकते है और वापिस F11 बड़ा कर same साइज़ कर सकते है
  • backspace key या  press Alt key + left arrow को दबा कर बेक पेज पर पहुँच सकते है |
  • F5 या Ctrl + R को प्रेस कर के वेब पेज को रिफ्रेश कर सकते है |


फ्रेंड्स इन्टरनेट यूजर के लिए 5 महत्वपूर्ण टेक टिप्स आपके लिए उपयोगी साबित हो और भी आगे इंटरनेट
 , टेक ,और टिप्स के बारे मी आपको बहुत सी जानकरी भी दी जाएगी तब तक आप इन 5 इंटरनेट टिप्स को अपना कर smart यूजर बन जाये और इंटरनेट से खुद को सुरक्षित भी रखे 


धन्यवाद !

0 comments:

Post a Comment

Social share icon