Tuesday 11 October 2016

Jio सिम कॉलिंग प्रॉब्लम कैसे solve करे - 100% working

जियो सिम कार्ड खरीदने की होड़ में हर कोई लगा हुआ है पर बहुत से लोगो ने सिम कार्ड खरीद भी लिए है तो उनको भी कई प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है जैसे कभी relience jio इन्टरनेट स्पीड का slow,jio voice calling की प्रॉब्लम | रिलायंस जियो ने फ्री वॉइस कॉलिंग और सस्‍ते डाटा के कारण टेलीकॉम सेक्‍टर में भले ही खलबली ला दी हो लेकिन इसकी सच्‍चाई कुछ अलग ही नजर आती है।  jio sim calling problem एक बड़ी प्रॉब्लम है | जियो यूजर्स की सबसे बड़ी शिकायत वॉइस कॉलिंग को लेकर है। यूजर का मानना है की एयरटेल, वोडाफोन पर कॉल करने में काफी परेशानी होती है। बहुत बार कोशिश करने के बाद भी नेटवर्क बिजी ही बताता है और कभी लगने पर भी कॉल ड्राप की प्रोब्लम्स हो जाती है| jio sim से  online कालिंग की जाती है जिसके चलते slow नेटवर्क भी voice कालिंग ड्राप और क्लियर voice नही आने का भी कारण है |

Jio सिम कॉलिंग प्रॉब्लम कैसे solve करे


तो चलिए हम आपको बताते है jio सिम calling problem को कैसे फिक्स करे और बहुत ही आसानी से किसी भी नेटवर्क पर जियो सिम से कॉल करे इन 2 सरल तरीको से .......
READ MORE


जियो सिम से कॉल कैसे करते है 

चलिए सबसे पहले ये तो जान ले की जियो सिम से कॉल कैसे करते है हालाँकि कुछ लोगो को नही पता रहता है की आखिर जियो सिम से किसी को कॉल करते कैसे है तो में बताता हु | आप अपने पास ....

  1. एक जिओ की एक्टिव सिम फोन में लगाये और उसका डाटा on कर दे (4G VoLTE) स्लॉट में
  2. उसके बाद आप अपने अपने फोन के playstore app से Jio4GVoice का एक app डाउनलोड कर ले
  3.  Jio4GVoice को ओपन करे और उसमे अपना  Registration कर ले
  4. अब आपको किसी को  कॉल करनी होती है तो आपको इसी app के माध्यम से लगानी होती है ध्यान रहे

  • ये app आपको notification बार में ऑनलाइन show होने लग जाये उसके बाद आप कॉल करे 


Jio सिम कालिंग प्रॉब्लम कैसे solve करे

जियो सिम कॉलिंग प्रोब्लम का सामना अब आपको नही करना पड़ेगा क्युकी में आपको ऐसे 2 आसन तरीके (method) बताऊंगा की आपको  jio sim से कालिंग करने में कोई प्रॉब्लम नही आएगी अब आप ये step by step follow करते जाये 

method 1.

ये एक बहुत ही आसन तरीका और सुरक्षित तरीका है तो जानते है की ये method किस प्रकार से use करना है 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के playstore से VPN-Hola Free VPN नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड करे | 

  1. hola VPN
  • डाउनलोड होने के बाद आप इसे ओपन करे | जब आप ओपन करोगे तो पहले step में आपको country सेलेक्ट करनी होती है उसमे आप इंडिया को सेलेक्ट कर दे
  • next step में आपको वहा बहुत सारे app दिखाई देंगे आप उसमे से   Jio4GVoice को सेलेक्ट कर ले
  • ( Jio4GVoice के बारे में ऊपर बताया गया है उसको उसको अपने फोन में इनस्टॉल ही रखे ) 
all apps show
  •  Jio4GVoice को सेलेक्ट करते ही वो app अकेला दिखाई देगा और आप देखोगे की उसे app के नीचे OPEN लिखा हुआ दिखाई देगा  आप  उसे ओपन कर दे 
in hola jio4gvoice
  • फिर आप जब अपने मोबाइल के उपर से scrolling कर के notification बार में देखो के तो आपको  Jio4GVoice को कनेक्टिंग होते देखोगे उसके  ऑनलाइन हो जाने के बाद आप कोशिश करोगे तो आपका कॉल किसी भी नेटवर्क पर पहली बार में लग जायेगा

(ये app आपकी  10 में से 8 बार कॉल कनेक्ट कर लेगा अगर एक कॉल के बाद कॉल नही लगती है तो आप वापिस hola की step 3 के बाद की  प्रक्रिया दोहराए )

READ MORE


method 2.

ये method बहुत ही सिंपल है और इसकी खास बात ये है की इसमें किसी प्रकार का कोई दूसरा app डाउनलोड नही करना पड़ेगा 
 Jio4GVoice आपको यहाँ पर भी इनस्टॉल ही रखना पड़ेगा 

1. आपको अपने 4G मोबाइल के डायल पेड में जाना है वहा आपको ये नंबर डायल करना है ....

2.आप अपने डायल पेड में *#*#4636#*#* डायल करना है |
3.फिर आपके सामने चार आप्शन दिखाई देंगे
  • Phone information
  • battery information
  • usage statistice
  • Wi-Fi informatin

आप इस इमेज में देख सकते है ..... 
phon info for jio 4g sim

4. आप सबसे पहले ऑप्शन phone information पर क्लिक कर दे वहाँ जो पेज ओपन होगा उसको स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाये

 5. सबसे नीचे आपको Turn off radio लिखा दिखाई देगा जैसा इमेज में दिखाई दे रहा है
phon info for jio 4g sim

6. उस पर क्लिक करके चेंज कर  दीजिये आप देखेंगे की आपका नेटवर्क बंध होकर वपिस से शो होने लगा है ये सब करने के बाद आप आसानी से jio सिम से कॉलिंग कर सकते है बिना नेटवर्क बीजी बताये
  • नोट- ये तरीका use करने के बाद २४ घंटे के बाद आपको ये सुविधा मिलेगी 24 घंटे तक Jio sim voice calling की problem आपके फ़ोन में रहेगी |

READ MORE



धन्यवाद ! 
आशा करता हु की आपकी   Jio sim voice calling की problem solve हो गयी होगी अगर आपको Jio से online voice कॉल करने में या ये जानकारी समझ में ना आने पर आप हमे कमेंट कर के भी पूछ सकते है |

0 comments:

Post a Comment

Social share icon