Thursday 20 October 2016

Reliance 4G JIO- Ussd Codes, 4G Data Offers की पूरी जानकारी

रिलायंस कम्युनिकेशन नेटवर्क एक बहुत बड़ा नेटवर्क है जो हमेशा अपनी नई योजनाओ , नए विचारो के साथ चर्चा में रहता है | हाल ही में रिलायंस jio ने पूरी टेलिकॉम कंपनियों में खलबली मचा दी | जियो सिम प्रीपेड और पोस्टपेड में अनलिमिटेड डाटा, SMS,और अनलिमिटेड कालिंग के कारण बहुत चर्चित है रिलायंस jio कई बेहतरीन ऑफर्स ग्राहकों को देती है|

Reliance 4G JIO- Ussd Codes, 4G Data Offers की पूरी जानकारी


जैसे की बाकि सब टेलिकॉम कम्पनी एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया, aircel,में डाटा बैलेंस , मैं voice कॉल बैलेंस,smsबैलेंस आदि चेक करने के लिए अपने अपने USSD कोड होते है पर जियो सिम के बारे में शायद किसी को पता नही है की बैलेंस कैसे चेक करे , डाटा बलेंस कितना है उसको कैसे चेक करे | जिनके पास जिओ पोस्टपेड या प्रीपेड सिम है उनको ये USSD कोड पता होना चाहिए जो ३१ दिसम्बर के बाद बहुत काम आने वाला है | इस आर्टिकल में आप जिओ सिम का बैलेंस कैसे करे और जिओ से जुडी ओर भी जानकारी के बारे में जानोगे |

क्या है ये USSD कोड ( what is USSD code )


आखिर ये ussd कोड क्या है जिसके बारे में जानते है कि ussd का पूरा नाम unstructured supplementary service data होता है जो हर किसी टेलिकॉम कम्पनी के ussd कोड्स होते है जो बैलेंस(data,sms,grps) चेक करने के काम आता है |अपने मन में सवाल रहते होंगे की मेरे मोबाइल में कितना डाटा बचा है उसकी आखिरी तारीख कितनी है ,कितना बैलेंस बाकि है अभी तक फोन में | इन सभी सवालो के जवाब हमें ussd के जरिये मिल जाते है पर कभी ussd कोड मालूम नही होने पर हम कुछ नही कर पाते है और जानने की कोंशीश करते है की बैलेंस कैसे चेक करते है ,कितना डाटा बचा है उसको कैसे चेक करते है |
अभी जो न्यू सिम जिओ 4G hai उसमे ऑफर तो सबको पता ही है की असीमित कॉल,डाटा, sms. जितना सब कुछ फ्री और असीमित केवल 3 महीनो तक दिया जा रहा जिससे की 3 महीनो तक कुछ भी जिओ सीम से चेक करने की जरूरत नही पड़ी पर जब 31 दिसम्बर के बाद ये प्लान ख़त्म हो जाएंगे तब बलेंस कैसे चेक करेंगे | जिओ सिम के कुछ जरुरी ussd कोड बता रहे है जो आपके बहुत काम आयेंगे

READ MORE



Reliance 4G JIO- Ussd Codes (रिलायंस 4G जिओ के ussd कोड )


main बैलेंस 


रिलायंस जिओ का main बैलेंस चैक कैसे करते हैउसके लिए आपको ये नंबर डायल करने है

*333#

या फिर एक sms
MBAL टाइप करके 55333 पर भेज दे
READ MORE



वेलिडिटी और बैलेंस


जिओ सिम की वेलिडिटी जानने के लिए एक sms में
BAL टाइप करके 199 पर भेज दे

अपना जिओ नंबर पता करे
खुद की सिम का नंबर कभी भूल जाते तो उसको वापिस पता करने में बहुत मुश्किल होता है पर खुद की जिओ सिम का नंबर कैसे पता करे
उसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में डायल करना है

*1# 

बिल अमाउंट 


 जिओ सिम का बिल अमाउंट जानने के लिए sms में
BILL टाइप करके 199 पर भेज देना है |


READ MORE


सब्सक्राइब प्लान 


सुब्सक्राइब प्लान का पता लगाने के लिए sms में
MY PLAN टाइप करके 199 पर भेज देना है


दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी उमीद करता हु की Reliance 4G JIO- Ussd Codes, 4G Data Offers की पूरी जानकारी आपको समझ में आ गयी होगी अब आप प्भी पता लगा सकते है की जिओ सिम से बैलेंस चेक कैसे करते है और भी ऑफर के बारे में कैसे पता लगते है | जिओ सिम के बारे में और भी बेहतरीन जानकारिया दी जायेगे और पड़ते रहिये हमारे articals.

धन्यवाद !

0 comments:

Post a Comment

Social share icon