Sunday 9 October 2016

TeslaThemes 50%+15% कमीशन क्या है ? Tesla themes affiliate कैसे join करे ?

tesla themes affiliate marketing

आज लोग ऑनलाइन कमाई के बारे में पता कर रहे हैं और ज्यादा प्रयास कर रहे है कि ज्यादा कमाने के लिए क्या कर सकते है | अगर आप निश्चित से कुछ करना चाहते है, कूछ ज्यादा कमाना चाहते हूँ तो मैं तुम्हें TeslaThemes के बारे कहूँगा जो इंटरनेट पर भारी कमाई कर रहे हैं वे कई प्रकार के एड्स प्लेटफार्म (ADSENSE) affiliate marketing  के जरिये कर रहे हैं। इंटरनेट पर newbies के अधिकांश केवल गूगल ऐडसेंस, Media.Net, bidvertiser या इसी तरह के विज्ञापन नेटवर्क पर ज्यादा भरोसा करते है । लेकिन मैं यहाँ
इनमें से बहुत अच्छे विकल्प के बारे में आपको बताता हु जिससे जरिरे हर बड़ा ब्लॉगर कमाई करता है और वो है affiliate marketing.
affiliate PROGRAM कई प्रकार के होते है बहुत कंपनी जैसे फ्लिप्कार्ट ,TeslaThemes,etc. affiliate programs provide कराती है, जिसमे आपको उन कंपनी के products का प्रचार करना होता है ,जिससे ads से अपने ब्लॉग या किसी और माध्यम से प्रचार करना होता है और जैसे ही कोई आपकी website या उस ad से उस product को खरीदता है ,वो company आपको उस प्रोडक्ट की प्राइस हिसाब से commission देती है

Tesla themes भी affiliate program provide करती है जो एक अच कमीशन देती| आज में आपको tesla themes से पैसे कैसे कमाए ये बताऊंगा |

READ MORE

Tesla themes क्या है ? Tesla themes affiliate के बारे में जानकारी


Tesla themes के बारे में बताऊ तो में बस इतना कहूँगा की ये एक विश्वास करने वाली affiliate कंपनी है जिस पर हम आसानी से भरोसा कर सकते क्यों की कुछ affiliate मार्केटिंग की कंपनी एशि होती है जिसको हम प्रयोग में तो ले लेते है पर बाद में पता चलता है की ये तो न पेमेंट करती है और इनके प्रोडक्ट भीं ऐसे ही होते है जिनकी मार्किट में कुछ वैल्यू भी नही होती है

Tesla themes इन सब से हटकर भी है जिनके प्रोडक्ट नामी कम्पनिइज की तरह इसके प्रोडक्ट की भी मांग रहती है इसकी मार्केटिंग एक सरल और कम समय में अच्छी कमाई देने वाली होती है


इसके बारे में और बहुत से feature बताउंगा जिससे पढकर आपको भी लगेगा की ये इतना बेटर क्यों है .........

50%+15% commission


  • Tesla themes अपनी हर sale पर 50% commission और साथ ही अपनी refferal id से sale करने पर 15% commission अलग से मिलती है |



  • इसके ads आप्शन भी बहुत होते है जिससे हम आसानी से advertisement कर सकते है इसके ads बैनर लगाना बहुत ही सिंपल है 



  • paypal के माध्यम से आपको पेमेंट करता है और अगर paypal account ना होने पर भी और बहुत से आप्शन से पेमेंट कर सकता है 



  • इसकी cookies 90 दिनों के लिए उपलब्ध होती है 



  • अब तो आप समझ ही चुके होंगे की इस्सके आप कितने ज्यादा पैसे कमा सकते हो खास कर 50%+15% के commission के ऑफर से जो आप tesla themes join kaise kar skte hai.

READ MORE




Tesla Themes Affiliate Program join kaise kare?


तो बात करते है की आखिर जिसको ज्वाइन कैसे करते है किस प्रकार से आप Tesla themes के  member बन सकते है

सबसे पहले आप Tesla themes की official साईट पर जाये
आप इस लिंक को ओपन करके भी पहुच सकते है  Tesla themes

1. जब homepage अपर आप पहुँच जाते है तब आप पेज के सबसे नीचे जाये और वहा contact लिखा दिखाई देगा
कांटेक्ट के नीचे Affiliates लिखा है आप उससे ओपन करे

affiliate marketing


2.अब आपको next पेज में 2 आप्शन दिखाई देंगे
become a member और login to affiliate area
1 आप्शन न्यू मेम्बर के लिए है अगर आप पहली बार ज्वाइन कर रहे है तो 1st आप्शन सेलेक्ट करे और अगर आपका आलरेडी account है तो आप 2nd option सेलेक्ट करे

tesla affiliate marketing


3. अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा आपको वो fill करना होगा फॉर्म में आप अपनी emil id, user name, पासवर्ड ,country और लास्ट में आपको captcha fill करने के बाद signup पर ओके कर दे
अगर आप ये fill ना करना चाहते है तो आप फेसबुक से signup कर सकते है

बस आपने ये सब complate लिया है तो बधाई हो ! आपको आप tesla themes के मेम्बर बन चुके है





फ्रेंड्स उम्मीद करता हु कि Tesla themes क्या है ? और Tesla Themes Affiliate Program join kaise kare जानकारी आपको समझ में आ गयी होगी औ आपके लिए उपयोगी भी होगी आप इसके जरिरे ज्यादा कमाई कर सकते है खास करे 50%+15% कमीशन के माध्यम से |

0 comments:

Post a Comment

Social share icon